
Kamdhenu Nagaur
एक परिचय
आदरणीय अभिभावक वृन्द एवं प्रिय विद्यार्थियों,
सादर वन्दे् !
आज के वर्तमान युग में पाश्चात्य (पष्चिमी) संस्कृति की चकाचौंध, घटते संस्कारों एवं ओझल होती मानवीयता को देखकर गो माता,भगवद् कृपा एवं आपके आशीर्वाद से कामधेनु
एज्युकेशन सोसायटी की टीम ने संकल्प लिया कि वर्तमान युवा पीढी, राष्ट्रभक्त, समाज सुधारक, संस्कारित, आज्ञावान, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं स्वावलम्बी IAS,IPS,RAS प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर,शिक्षक व राष्ट्र के सजग प्रहरी सैनिक के रूप में तैयार होकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र उत्थान में अपना सहयोग करें और एक सुद्ढ़ शक्तिशाली अखण्ड भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हो। इस दिशा में समुद्र सेतु निर्माण में गिलहरी के योगदन स्वरूप हमारे प्रयास में आपका सहयोग सादर प्रार्थनीय है।
TAKE THE FIRST STEP TO KNOWLEDGE WITH KAMDHENU NAGAUR
The 2022-23 application is now available.
You will find out many interesting things inside. Let’s discover right now!